IRCTC account कैसे बनाएं ? – IRCTC login id से रिजर्वेशन कैसे करें ?

दोस्तों, क्या आपको पता  है  की आप अपना IRCTC account कैसे बनाएं ? – IRCTC login id से रिजर्वेशन कैसे करें ? आइये समझते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।

ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट लेने के लिए आपलोगों ने बहुत बार रेलवे काउंटर पर लंबी कतार एवं भीड़-भाड़ का सामना किया होगा। त्योहारों या शादी-ब्याह के मौसम में तो रिजर्वेशन मिलना और भी मुश्किल हो जाता है। लोग अहले सुबह ही काउंटर पर लाइन लगा देते हैं। फिर भी कोई गारंटी नहीं की टिकट मिल ही जाये।

अगर आप इन सभी परेशानियों से बचना चाहते हैं तो एक बहुत ही आसान उपाय है – IRCTC account create कर। इस लेख में आप जानेंगे की आप आसानी से अपना IRCTC account कैसे बनाएं ? – IRCTC login id से रिजर्वेशन कैसे करें ? आपको भीड़ में धक्के खाने की जरुरत भी नहीं और इससे आपका समय और आपकी ऊर्जा दोनों बचेंगे।

इसके लिए आपको IRCTC पर account create करना होगा। Account बन जाने पर आप अपने IRCTC login id से टिकट बना सकते हैं।

IRCTC account कैसे बनायें ?

IRCTC account कैसे बनाये यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर/मोबाइल/लैपटॉप पर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in खोलें या इस लिंक पे क्लिक करें
  • इस पेज पर ऊपर में आपको REGISTER का ऑप्शन दिखेगा – इस पर क्लिक करें। अगर यह ऑप्शन नहीं दिखे तो Login पर क्लिक करें। नए पेज पर नीचे या ऊपर आपको REGISTER का बटन दिख जायेगा। इस पर क्लिक करें।
  • एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमें 3 भाग होंगे – Basic Details, Personal Details, Address . तीनों ही भागों को आपको एक-एक करके भरना होगा। इन सभी स्टेप्स में जिस भी कॉलम में * का निशान नहीं लगा हुआ है वो आवश्यक नहीं है और आप चाहें तो उसे छोड़ भी सकते हैं।

 

  • पहला भाग – Basic Details :irctc account 1
    • User Name के कॉलम में आपको एक user name बनाना होगा। यह कुछ भी हो सकता है। उदहारण के लिए अगर आपका नाम अजय है तो ajay1990 या ajaydelhi123 आदि
    • इसके बाद आपको अपना एक password बनाना होगा। Password हमेशा alphabets, numbers और special characters (@,$,&,_,%,…….) के मिश्रण से बनाना चाहिए क्योंकि यह अधिक सुरक्षित माना जाता है। उदहारण के लिए ajay@1995 या ajaydelhi_1998 आदि
    • फिर आपको अपनी भाषा चुननी होगी
    • इसके बाद Security Question और Security Answer चुनना होगा। यदि आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो इसी security question और answer की मदद से आप अपना नया पासवर्ड बना  पायेंगे। Security Question और Answer ऐसा चुने जो आपको हमेशा याद रहे
    • पूरा फॉर्म भर लेने के बाद  Continue पर क्लिक करें और आप अगले भाग में पहुँच जायेंगे

 

  • दूसरा भाग – Personal Details :irctc account 2
    • यहाँ आपको अपना First Name, Middle Name और Last Name लिखना है
    • इसके बाद अपने Occupation(रोज़गार) को चुनिए
    • Date of Birth भरें, marital status के बटन को चेक करें, Gender पर क्लिक करें, E mail और  MobileNo. लिखें, राष्ट्रीयता(Nationality) चुनें और Continue पर क्लिक करें। आप तीसरे भाग में पहुँच जायेंगे

 

 

 

 

  • तीसरा भाग – Address :irctc account 3
    • इस भाग में आपको अपना पता लिखना है
    • दिए हुए कॉलम में Flat No./Door/Block No. भरें
    • इसके बाद Area /Locality लिखें
    • Pin Code और State भरें
    • अपना City और Post Office select करें
    • Phone No. लिखें
    • I’m not a robot के बगल वाले बॉक्स में चेक करें
    • Terms and Conditions के बगल वाले बॉक्स को चेक करें और Register पर क्लिक करें

 

इसके बाद आपके मोबाइल और e mail पर एक OTP आएगा। यह आपको मांगे गए कॉलम में भरना होगा और Submit करना होगा। कुछ ही पल में आपका IRCTC account तैयार हो जायेगा।

कभी कभी सर्वर या नेटवर्क में समस्या के कारण देरी हो सकती है या हो सकता है की एक बार में account न बन पाए। अगर ऐसा हो रहा है तो निराश न हों। कुछ देर के बाद दोबारा प्रयास करें आपका account जरूर बन जायेगा।

 

IRCTC से टिकट कैसे बनायें ?

IRCTC account बन जाने के बाद आप टिकट बना सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से टिकट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पे जाना होगा। आप दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर के वहाँ पहुँच सकते हैं। यदि आप मोबाइल से टिकट बनाना चाहते हैं तो वेबसाइट या IRCTC Rail Connect app में से कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। App से टिकट बनाने के लिए आपको पहले Play Store से IRCTC का app डाउनलोड कर के इंस्टॉल करना होगा।ticket booking 1
  • वेबसाइट या app खोलने पर एक फॉर्म दिखेगा जिसमे आपको किस स्टेशन से किस स्टेशन तक के लिए टिकट बुक करना है वो भरना होगा। इसके अलावा जिस क्लास का टिकट चाहिए वो बताना होगा जैसे – sleeper, 3AC, 2AC, 1AC . अगर आपको केबिन या कूप बुक करना हो तो 1AC सेलेक्ट करें। उसमे आपको ये विकल्प मिल जायेंगे। हालाँकि सभी ट्रेनों में केबिन और कूप की सुविधा नहीं रहती है। इसके बाद जिस तारीख़ को सफर करना है वो भरना होगा। अब SEARCH TRAINS पर क्लिक करें।
  • आपके सामने सभी ट्रेनों का लिस्ट आ जायेगा जो दिए गए स्टेशनों के बीच उस तारीख को चलेंगी। इसके अलावा प्रत्येक ट्रेन के हर क्लास में कितनी सीटें उपलब्ध हैं वो भी दिखेंगीं । जिस ट्रेन के जिस क्लास में आपको सफर करना है उस पर क्लिक करें।

 

 

 

ticket booking 2

  • अब आपको login करने को बोला जायेगा। आप अपने User Name, Password और Captcha की मदद से login करें। App से login करने के लिए आप शॉर्टकट पिन भी बना सकते हैं जो की 4 अंकों का होता है जैसे – 4529 .

 

 

 

 

  • अब सफर कर रहे सभी यात्रियों की जानकारी जैसे नाम, उम्र, लिंग भरना होगा। Berth Preference में आप अपने पसंद के बर्थ केticket booking 3 लिए रेलवे से आग्रह कर सकते हैं। हालाँकि आपके पसंद का बर्थ देने या न देने का अधिकार रेलवे को है। इसके बाद Add Passenger के बटन पर क्लिक करें। आपका नाम add हो जायेगा। अगर एक से अधिक लोग हैं तो इतना करने के बाद + Add New पर क्लिक करें और उसी प्रक्रिया को दोहराएं।
  • 4 साल से काम उम्र के बच्चों का नाम add करने के लिए Add Infants पर क्लिक करें और नाम add करें।
  • सभी नाम add हो जाने के बाद मोबाइल नंबर डालें। अगर यह पहले से दिख रहा है तो कोई बात नहीं।
  • किसी विशेष कोच में सफर करना हो तो उस कोच का नंबर लिखें अन्यथा इस कॉलम को ऐसे ही छोड़ दें।
  • आप जहाँ जा रहे हैं वहाँ का पता, पिनकोड आदि लिखें।

 

 

 

  • अगर travel insurance लेना चाहते हैं तो इसे चेक करें। मेरा सुझाव है की travel insurance ले लेना चाहिए।
  • इतना करने के बाद REVIEW JOURNEY DETAILS पर क्लिक करें।ticket booking 4
  • अब आपको Captcha भरना होगा और Proceed to Pay पर क्लिक करना होगा।

 

 

 

 

 

  • इस पेज पर आपको अपना पेमेंट करने का तरीका चुनना होगा। आप Wallets (Paytm, Mobikwik, Airtel Money आदि), डेबिट कार्ड,ticket booking 5 क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट पूरा होते ही आपके स्क्रीन पर आपका टिकट दिखने लगेगा। आप चाहें तो इसे save भी कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

Waiting टिकट की स्थिति कैसे चेक करें ?ticket status check

  • IRCTC की वेबसाइट या app खोलें।
  • PNR Enquiry पर क्लिक करें।
  • दिए गए कॉलम में अपने टिकट का PNR नंबर डालें और SEARCH PNR पर क्लिक करें। आपके टिकट की वर्तमान स्थिति आपके सामने होगी।

अब आप पूरी तरह से समझ गए होंगे की आप अपना IRCTC account कैसे बनाएं ? – IRCTC login id से रिजर्वेशन कैसे करें ?

 

रेलवे में इस्तेमाल होने वाले Quota codes –

S. No. Quota Description
1. GN General Quota
2. LD Ladies Quota
3. HO Head quarters/high official Quota
4. DF Defence Quota
5. PH Parliament house Quota
6. FT Foreign Tourist Quota
7. DP Duty Pass Quota
8. tq Tatkal Quota
9. PT Premium Tatkal Quota
10. SS Female(above 45 Year)/Senior Citizen/Travelling alone
11. HP Physically Handicapped Quota
12. RE Railway Employee Staff on Duty for the train
13. GNRS General Quota Road Side
14. OS Out Station
15. PQ Pooled Quota
16. RC(RAC) Reservation Against Cancellation
17. RS Road Side
18. YU Yuva
19. LB Lower Berth

 

इन्हें भी पढ़ सकते हैं –