iphone 13 और iphone 13 Pro की पूरी जानकारी

अमेरिका की टेक कंपनी Apple ने iphone 13 launch कर दिया है। iphone 13 और iphone 13 Pro की पूरी जानकारी , भारत में  iphone 13 की कीमत  आदि विस्तार से इस आर्टिकल में पढ़िए।

Apple के द्वारा 14 सितम्बर 2021 को iphone 13 और iphone 13 pro लॉन्च कर दिया गया है। यह चार मॉडल्स में उपलब्ध होगा –

  1. iPhone 13
  2. iPhone 13 mini
  3. iPhone 13 Pro
  4. iPhone 13 Pro Max

भारतीयों के लिए ख़ुशी की बात ये है की लॉन्च के साथ ही भारत में भी इसकी बुकिंग चालू हो गयी है। 24 सितम्बर से यह ग्राहकों को उपलब्ध हो जायेगा। पहले की तरह अब इसके लिए लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। आइये अब आपको देते हैं iphone 13 और iphone 13 Pro की पूरी जानकारी। 

 

iphone 13 के कितने वैरिएंट्स हैं और इनकी कीमत (iphone 13 price in India) –

iphone 13 और iphone 13 mini के स्टोरेज क्षमता के आधार पर 3 वैरिएंट्स हैं –

  1. iphone 13 128 GB जिसकी भारत में क़ीमत 79900 रूपये है जबकि iphone 13 mini की कीमत 69900 रूपये है
  2. iphone 13 256 GB जिसकी भारत में क़ीमत 89900 रूपये है जबकि iphone 13 mini की कीमत 79900 रूपये है
  3. iphone 13 512 GB जिसकी भारत में क़ीमत 99900 रूपये है जबकि iphone 13 mini की कीमत 99900 रूपये है

iphone 13 Pro और iphone 13 Pro Max के स्टोरेज क्षमता के आधार पर 4 वैरिएंट्स हैं –

  1. iphone 13 Pro 128 GB जिसकी भारत में क़ीमत 119900 रूपये है जबकि iphone 13 Pro Max की कीमत 129900 रूपये है
  2. iphone 13 Pro 256 GB जिसकी भारत में क़ीमत 129900 रूपये है जबकि iphone 13 Pro Max की कीमत 139900 रूपये है
  3. iphone 13 Pro 512 GB जिसकी भारत में क़ीमत 149900 रूपये है जबकि iphone 13 Pro Max की कीमत 179900 रूपये है
  4. iphone 13 Pro 1 TB जिसकी भारत में क़ीमत 149900 रूपये है जबकि iphone 13 Pro Max की कीमत 179900 रूपये है

iphone 13 कितने रंगों में उपलब्ध है –

iphone 13 iphone 13 Mini Colors
iphone 13 Pro and iphone 13 Pro Max Colors

 

iphone 13 और iphone 13 Mini पाँच मनमोहक रंगों के साथ आया है जो हैं – Blue, Pink, Starlight, (Product) Red और Midnight जबकि इसका Pro सीरीज चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध है जो हैं – Gold, Silver, Graphite और Sierra Blue .

 

iphone 13 और iphone 13 Mini के फीचर्स –

Battery –

यह सीरीज दो साइज में लॉन्च किया गया है – iPhone 13 और iPhone 13 Mini . इस सीरीज में बैटरी के परफॉरमेंस को पहले से ज्यादा बेहतर किया गया है। पहले के सीरीज से तुलना की जाये तो यह  iphone 13 में 2.5 घंटे और Mini में 1.5 घंटे ज्यादा बैक अप देने में सक्षम है। Apple के अनुसार इसकी बैटरी लाइफ भी iphone 12 की तुलना में अधिक है।

Camera –

 इन मॉडल्स  में ऑटोमैटिक फोकस चेंज की सुविधा दी गयी है।  iPhone 13 में दो रियर कैमरा दिया गया है – 12 मेगापिक्सल वाइड और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ। इसके अलावा इसमें सिनेमैटिक मोड भी दिया गया है। कैमरा सेटअप में भी काफी स्कोप है, जो खराब परस्थिति में भी बेहतरीन फोटो खींचने में सक्षम है।

Display –

इनमें OLED डिस्प्ले और सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। iphone 13 का स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच है जबकि Mini का 5.4 इंच।  इसमें 28 फीसदी ज्याद ब्राइटनेस होगी।

Processor –

 यह  6 कोर सीपीयू से युक्त है जो इसके समकालीन किसी भी स्मार्टफोन में दिया गया सबसे तेज सीपीयू है। ग्राफिक्स को और जीवंत और तेज बनाने के लिए 4 कोर GPU दिए गए हैं जो 15.8 ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकेंड करने में सक्षम है। यह सीरीज 5G पर आधारित है। इन दोनों मॉडल्स में ए15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। यह IP68 वाटर रेसिस्टेन्स से युक्त है।

 

iphone 13 Pro और iphone 13 Pro Max के फीचर्स –

Battery –

Apple ने Pro मॉडल्स को पूरी तरह से नया डिजाइन और लुक दिया है। अंदर के डिज़ाइन को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। पहले के मॉडल्स की तुलना में Pro 1.5 घंटे ज्यादा बैटरी बैक अप देगा जबकि Pro Max 2.5 घंटे। यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Camera –

बिल्कुल नए टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ कुल 15X ज़ूम आपके फोटोग्राफी के हुनर में और निखार लाएगा। इसमें लगे मैक्रो लेंसर 2 सेमी नजदीक से फोटो लेने में सक्षम हैं। इसके साथ ही 77mm टेलिफोटो कैमरा, अल्ट्रा वाइड और वाइड कैमरा दिया गया है। सभी कैमरा नाईट मोड में भी बेहतर काम करने में सक्षम हैं।

Display –

जहाँ तक डिस्प्ले का सवाल है iphone 13 Pro का स्क्रीन साइज 6.1 इंच है जबकि Max का स्क्रीन साइज 6.7 इंच। एकदम नए सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ यह काफी आकर्षक लग रहा है। नॉच पहले से काफी छोटा कर दिया गया है।

Processor –

6-कोर A15 bionic चिप से युक्त होने से यह अधिक तेज़ और पावरफुल हो गया है। इसके ग्राफ़िक्स भी आपको बेहतरीन अनुभव देने में सक्षम हैं। अपने प्रतिद्वंदियों से यह 50 फीसदी तक तेज़ और बेहतर परफॉरमेंस दे सकता है। यह भी IP68 वाटर रेसिस्टेन्स से युक्त है।

 

iphone 13 के सभी मॉडल्स की तुलना –

 

iPhone 13 mini iPhone 13 iPhone 13 Pro iPhone 13 Pro Max
Storage 128, 256, 512GB 128, 256, 512 GB 128, 256, 512 GB, 1TB 128, 256, 512 GB, 1TB
Screen size 5.4 inches 6.1 inches 6.1 inches 6.7 inches
Resolution/ppi 2340 x 1080/476 2532 x 1170/460 2532 x 1170/460 2778 x 1284/458
Adaptive refresh No No Up to 120Hz Up to 120Hz
Processor A15 Bionic A15 Bionic A15 Bionic A15 Bionic
Rear cameras Dual 12MP (Wide, ultrawide) Dual 12MP (Wide, ultrawide) Pro 12MP (Telephoto, Wide, Ultra Wide) Pro 12MP (Telephoto, Wide, Ultra Wide)
Zoom None / 5x digital None / 5x digital 3x optical / 15x digital 3x optical / 15x digital
Front camera 12MP TrueDepth 12MP TrueDepth 12MP TrueDepth 12MP TrueDepth
Colors Red, Starlight, Midnight, Blue, Pink Red, Starlight, Midnight, Blue, Pink Graphite, Gold, Silver, Sierra Blue Graphite, Gold, Silver, Sierra Blue
Dimensions 5.2 x 2.5 x 0.3 inches 5.8 x 2.8 x 0.3 inches 5.8 x 2.8 x 0.3 inches 6.3 x 3.1 x 0.3 inches
Weight 140.9 gram 174.1 gram 204.1 gram 240.9 gram
Water resistance IP68 IP68 IP68 IP68
Battery backup Upto 17 hours Upto 19 hours Upto 22 hours Upto 28 hours
Price in India Rs. 69900 to 99900 Rs. 79900 to 99900 Rs. 119900 to 149900 Rs. 129900 to 159900

 

इन्हें भी देखें –

 

3 thoughts on “iphone 13 और iphone 13 Pro की पूरी जानकारी”

Leave a Comment