पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ?

भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके महत्व को देखते हुए आज हम जानेंगे की अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ?

भारत में पैन कार्ड और आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण कागज़ात हैं। नागरिकों की पहचान साबित करने में इनकी अहम भूमिका होती है। बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या अन्य कोई सरकारी काम हो सब जगह पैन और आधार को अनिवार्य कर दिया गया है। इनके बिना आप इनकम टैक्स रिटर्न या GST फाइल करने से भी वंचित हो सकते हैं।

भारत सरकार के निर्देश के अनुसार भारत के  सभी पैन कार्ड धारकों को अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर पैन  कार्ड बंद हो सकता है। यदि एक बार पैन  कार्ड बंद हो गया तो इसे फिर से शुरू कराने के लिए फाइन देना पड़ सकता है।

पहले इसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 निर्धारित की गयी थी जिसे छः माह के लिए बढ़ा दिया गया है। फिलहाल इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तय की गयी है। इसके बाद वैसे सभी पैन कार्डों को सरकार निरस्त कर देगी जो आधार से लिंक नहीं हैं। पैन-आधार लिंक हो जाने पर एक ही नाम पर जारी एक से अधिक पैन कार्डों को निरस्त किया जा सकेगा।

पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ?

इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग के वेबसाइट को खोलें या इस लिंक पर क्लिक करें – pan card adhar link 1 https://incometaxindia.gov.in/Pages/default.aspx

 

 

 

 

 

 

 

  • वेबसाइट के होम पेज पर नीचे बायीं तरफ Go To E-filing website for PAN-Aadhar Linkage पर क्लिक करें।

pan card adhar link 2

  • एक pop-up आएगा, Yes पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।pan card adhar link 3

 

  • यहाँ पर आपको अपना पैन नम्बर, आधार नम्बर, नाम और मोबाइल नंबर देना होगा और Link Aadhar पर क्लिक करना होगा।

pan card adhar link 4

  • आपके मोबाइल नंबर पर छः अंकों का एक OTP आएगा जो आपको यहाँ डालना होगा। बस आपका पैन कार्ड आधार से लिंक होpan card adhar link 5 जायेगा। अगर आपका पैन और आधार पहले से लिंक हैं तो एक pop-up आएगा जिसमे ये लिखा होगा की आपका पैन कार्ड आधार से पहले से ही लिंक है।

SMS के द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ?

आप अपने मोबाइल से SMS के द्वारा भी दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं –

  • अपने मैसेज बॉक्स में जाएँ और टाइप करें UIDPN और स्पेस देकर अपना आधार नंबर लिखें फिर स्पेस देकर अपना पैन नंबर लिखें। जैसे – UIDPN 123434565678 ABCDE2345F
  • इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें।
  • कुछ समय बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा। इस संबंध में आपके मोबाइल पर मैसेज आ जायेगा।

कैसे चेक करें की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है की नहीं ?

  1. सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग के वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर नीचे बायीं तरफ Go To E-filing website for PAN-Aadhar Linkage पर क्लिक करें। एक pop-up आएगा, Yes पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  3. यहाँ Home पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर सीधे जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-https://www.incometax.gov.in/iec/foportal  . इस पर नीचे की तरफ Link Aadhar…Know About Aadhar-PAN… पर क्लिक करें।pan card adhar link check
  4. इस नए पेज पर आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर देकर View Aadhar Link Status पर क्लिक करना होगा। एक pop-up के द्वारा आपका लिंक स्टेटस बता दिया जाएगा।

इस तरह से आप जान गए होंगे की आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ? और अपना पैन-आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

 

इन्हें भी पढ़ें  –

5 thoughts on “पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ?”

Leave a Comment