आज इंटरनेट का दौर है। एक साधारण फॉर्म भरने से लेकर हवाई जहाज के टिकट बुक करने तक सभी काम इंटरनेट के द्वारा ही होते हैं। इंटरनेट के नए यूजर्स को कभी कभी कुछ शब्दों को समझने में परेशानी हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम इंटरनेट शब्दावली (Terms related to internet) एवं उनकी परिभाषा लेकर आये हैं।
आइये एक नज़र डालते हैं आज के समय में इस्तेमाल होने वाली इंटरनेट शब्दावली।
इंटरनेट शब्दावली
Client Computer (क्लाइंट कंप्यूटर) – यह एक ऐसा कंप्यूटर होता है जो इंटरनेट के माध्यम से सर्वर कंप्यूटर पर रखी जानकारियों का उपयोग करता है।
Server Computer (सर्वर कंप्यूटर) – यह तीव्र गति एवं उच्च स्टोरेज क्षमता वाला कम्यूटर है जिस पर सभी वेबसाइटों की सूचनाएं वेब पेज के रूप में संग्रहित रहती हैं। Client कंप्यूटर के request पर यह उसे सूचनाएं उपलब्ध कराता है। यह एक साथ कई कम्प्यूटरों को सूचनाएं उपलब्ध कराने में सक्षम है। सर्वर बहुत तरह के होते हैं जैसे – वेब सर्वर , LAN सर्वर आदि।
Anonymous Server (एनोनिमस सर्वर) – इस सर्वर से जुड़ने के लिए किसी पहचान(identification) या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
Web Site (वेब साइट) – यह सार्वजनिक रूप से इंटरनेट पर उपलब्ध एक ही डोमेन नेम के अंदर वेब पेजों के संकलन से बनता है। वेबसाइट के विभिन्न पेज आपस में हाइपरलिंक के द्वारा जुड़े रहते हैं। वेबसाइट को कम से कम एक वेब सर्वर पर प्रकाशित किया जाता है।
Web Page (वेब पेज) – वेब पेज एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक पन्ना होता जिसे हम इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं। इसे HTML(Hyper Text Markup Language) की सहायता से बनाया जाता है। वेबपेज दो प्रकार के होते हैं –
- स्टैटिक (Static) वेबपेज – इस वेब पेज में उपयोगकर्ता द्वारा कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता। यह बस सूचना प्रदान करने के लिए उपयोग होता है।
- डायनमिक (Dynamic) वेबपेज – इस वेब पेज के द्वारा उपयोगकर्ता से हम कोई इनपुट ले सकते हैं। उदहारण के तौर पर किसी परीक्षा के लिए जो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाता है वो पेज डायनमिक वेब पेज होता है।
Home Page (होम पेज) – किसी वेबसाइट का मुख्य पेज होम पेज कहलाता है। वेबसाइट को खोलने पर सामान्यतः सबसे पहले हमें होम पेज ही दिखता है। इसी पेज पर वेबसाइट पर उपलब्ध सभी पेजों की सूची भी होती है।
Web Browser (वेब ब्राउज़र) – यह एक सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम इंटरनेट पर सूचनाओं से सम्बंधित वेब पेजों को खोजते और देखते हैं, जैसे- internet explorer, Google Chrome, Mozilla Firefox, Opera आदि।
Host (होस्ट) – यह इंटरनेट से जुड़ा ऐसा कंप्यूटर है जो इंटरनेट सेवाएं तथा अन्य सुविधाएँ प्रदान करता है।
Internet Service Provider (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) – यह एक संस्था है जो इंटरनेट सेवा मुहैया कराती है। इस कार्य के लिए gateway(गेटवे) कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण – BSNL, Jio, Airtel, Vi आदि।
Cross Platform (क्रॉस प्लेटफॉर्म) – यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो किसी भी operating system(ऑपरेटिंग सिस्टम) और किसी भी कंप्यूटर हार्डवेयर पर काम कर सकता है।
Thumbnail (थंबनेल) – किसी विषय, चित्र, विडियो आदि को दर्शाने वाला छोटे आकार का चित्र थंबनेल कहलाता है। इस पर क्लिक कर के उस विषय के बारे में हम विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Node (नोड) – सभी कंप्यूटर्स एवं अन्य उपकरण जो किसी नेटवर्क से जुड़े हुए हों नोड कहलाते हैं।
Log in (लॉग इन) – किसी अन्य कंप्यूटर या सर्वर से जुड़ने की प्रक्रिया को लॉग इन कहते हैं। कई बार इसके लिए हमें पॉसवर्ड की आवश्यकता भी पड़ती है। किसी कंप्यूटर में लॉग इन करके हम उस कंप्यूटर की सेवाएं एवं अन्य सूचनाओं का उपयोग कर सकते हैं।
Log out (लॉग आउट) – किसी अन्य कंप्यूटर या सर्वर में लॉग इन करके अपना काम करने के बाद उस कंप्यूटर या सर्वर से बाहर निकलने की प्रक्रिया को लॉग आउट करना कहते हैं।
Online (ऑनलाइन) – किसी नेटवर्क से जुड़ा कंप्यूटर या अन्य उपकरण चालू हालत में हो तो उसे हम उस नेटवर्क पर ऑनलाइन कहते हैं।
Offline (ऑफलाइन) – जब किसी कंप्यूटर या अन्य उपकरण का जुड़ाव अपने नेटवर्क से ख़त्म हो जाता है तब उसे हम उस नेटवर्क के लिए ऑफलाइन कहेंगे।
Download (डाउनलोड) – इंटरनेट के माध्यम से किसी दूसरे कंप्यूटर या सर्वर से कोई सूचना अपने कंप्यूटर में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को डाउनलोड हैं।
Upload (अपलोड) – इंटरनेट के माध्यम से अपने कंप्यूटर से कोई सूचना किसी अन्य कंप्यूटर या सर्वर पर भेजने की प्रक्रिया को अपलोड कहते हैं।
Surfing (सर्फिंग) – इंटरनेट पर सर्च इंजन के माध्यम से कोई विशेष जानकारी खोजने की प्रक्रिया को सर्फिंग कहा जाता है।
Pop up (पॉप अप) – इंटरनेट पर सर्फिंग के दौरान वेब पेज पढ़ते समय अक्सर एक छोटा सा विंडो खुल जाता है जिसे हम पॉप उप विंडो कहते हैं।
Cloud Computing (क्लाउड कंप्यूटिंग) – कई तरह की सुविधाओं को इंटरनेट के माध्यम से उपयोगकर्ता को उपलब्ध कराना क्लाउड कंप्यूटिंग कहलाता है। उदाहरण – यूट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, इ-मेल आदि का इस्तेमाल। इसके तहत किसी सर्वर पर डाटा स्टोरेज के लिए जगह भी उपलब्ध कराई जाती है।
Virtual Reality (वर्चुअल रियलिटी) – इंटरनेट पर किसी भी सामग्री को वास्तविक तथा जीवंत दिखाने के लिए उसमे 3-dimensional प्रभाव डाला जाता है। इसे ही हम वर्चुअल रियलिटी कहते हैं। इसके लिए VRML(Virtual Reality Modelling Language) भाषा का उपयोग किया जाता है।
Real Time Communication (रियल टाइम कम्युनिकेशन) – इंटरनेट पर दो या अधिक कम्प्यूटरों के एक ही समय में सीधा संवाद करने की प्रक्रिया को रियल टाइम कम्युनिकेशन कहते हैं। जैसे – वीडियो कॉन्फरेंसिंग, मोबाइल, टेलीकांफ्रेंसिंग आदि द्वारा किया गया संवाद। इस प्रक्रिया को Live Communication(लाइव कम्युनिकेशन) भी कहा जाता है।
इस आर्टिकल में हमने इंटरनेट शब्दावली को समझा। उम्मीद है इससे आपको जरूर फायदा होगा।
इन्हें भी पढ़ें –
2 thoughts on “इंटरनेट शब्दावली (Terms related to internet)”