2022 में आनेवाली हिंदी फ़िल्मे

कोरोना ने दो सालों में मानव जीवन और विश्व की अर्थव्यवस्था पर क्या असर डाला है यह सभी जानते हैं। कोई भी क्षेत्र चाहे वह टूरिज्म हो या होटल व्यवसाय या फिर निर्माण का क्षेत्र कोई भी व्यवसाय इसकी मार से बच नहीं पाया है। फिल्म व्यवसाय के लिए भी ये दो साल बहुत बुरा रहा। फिल्मों के शौक़ीन भारतीय दर्शक भी इस दौरान अच्छे मनोरंजन का इंतज़ार ही करते रह गए। लेकिन 2022 में दर्शकों के लिए कई अच्छी फ़िल्में आ रही हैं जो उम्मीद है भरपूर मनोरंजन की कसौटी पर खरा उतरेंगी। इस लेख में 2022 में आनेवाली हिंदी फ़िल्में सूचीबद्ध की गयी हैं।

2022 में आनेवाली हिंदी फ़िल्मे

 रूद्र – द एज ऑफ़ डार्कनेस (Rudra – The Age of Darkness)Poster of Rudra movie

BBC स्टूडियो और Applause एंटरटेनमेंट मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इसके मुख्य किरदार अजय देवगन और ईशा देओल हैं और इसका निर्देशन किया है राजेश मापुस्कर ने।

 

Poster of Bhul Bhulaiya 2 Movie भूल भुलैया 2 (Bhul Bhulaiya 2)

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित 2008 में आयी कॉमेडी हॉरर फिल्म भूल भुलैया आज भी सबको याद होगा। यह एक बेहतरीन फिल्म थी। इसी का सीक्वल भूल भुलैया 2 मार्च में रिलीज़ होने की उम्मीद है। भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी जबकि भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू, संजय मिश्रा और गोविन्द नामदेव ने अभिनय किया है। निर्देशन की कमान अनीस बज़्मी के हाथ में है जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार ने किया है।

 

 रन वे (Run way) 34Poster of Runway 34 movie

रन वे 34 अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धर द्वारा अभिनित एक बेहद ही रोमांचक फिल्म है। उम्मीद है की 29 अप्रैल को यह रिलीज़ होगी। अभिनय के साथ साथ इसका निर्माण और निर्देशन भी अजय देवगन ने ही किया है। इसके सह निर्माता हैं कुमार मंगत, विक्रांत शर्मा, जय कनौजिया, संदीप केवलानी, हसनैन हुसैनी और तरलोक सिंह।

 

poster of Hit-The first case movie हिट : द फर्स्ट केस (Hit : The first case)

इस फिल्म में व्यक्तिगत त्रासदी झेल रहे एक ऐसे पुलिस अफसर की कहानी है जिसे अपनी संवेदनाओं को किनारे कर एक लापता लड़की प्रीति को ढूँढना है। मुख्य किरदार में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा हैं। फिल्म का निर्देशन डॉ. शैलेश कोलानु ने किया है जबकि निर्माण का जिम्मा भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौड़ ने उठाया है। 20 मई 2022 को इसके रिलीज़ होने की उम्मीद है।

 

आंखमिचौली (Ankh Micholi)Poster of Ankh Micholi movie

आँखमिचौली एक पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा है जो 13 मई को रिलीज़ होगी। इसके मुख्य अभिनेता अभिमन्यु दासानी, मृणाल ठाकुर, परेश रावल, दिव्या दत्ता, शरमन जोशी, विजय राज आदि हैं। इसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है जबकि निर्माता हैं सोनी पिक्चर्स, उमेश शुक्ला और मेरी गो राउंड स्टूडियो।

 

Poster of Maidaan movieमैदान (Maidaan)

यह एक बायोपिक फिल्म है जो भारत के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम के जीवन और संघर्ष को दिखाती है। रहीम वर्ष 1950 से 1963 तक लगातार 13 सालों तक इस पद पर थे। उम्मीद है की यह फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज़ होगी। इसमें अजय देवगन ने मुख्य किरदार निभाया है। उनका साथ दे रहे हैं द फैमिली मैन फेम प्रियामणि और गजराज राव। बायव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी के साथ मिलकर ज़ी स्टूडियो ने इस फिल्म का निर्माण किया है जबकि निर्देशन अमित शर्मा ने किया है।

 

गणपथ (Ganpath)Poster of Ganpath movie

फिल्म गणपथ में मुख्य रूप से अभिनय किया है टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन ने। विकाश बहल के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 23 दिसंबर 2022 को रिलीज़ होने की उम्मीद है। इसका निर्माण गुड कंपनी और पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले विकाश बहल, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है।

 

Poster of Brahmastra movie ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)

ब्रह्मास्त्र अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बन रही है जिसे एक साथ पांच भारतीय भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़) में रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म के मुख्य किरदार में हैं अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय। इसके निर्माता फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स हैं। 9 सितम्बर 2022 को इसके रिलीज़ होने की उम्मीद है।

 

 भेड़िया (Bhediya)Poster of Bhediya movie

भेड़िया हास्य और हॉरर का सम्मिश्रण है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 नवम्बर 2022 को रिलीज़ होने वाली है। इसके निर्माता जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स हैं। इसके मुख्य अभिनेता हैं वरुण धवन और कृति सैनन।

 

Poster of Om-The battle within movieओम : द बैटल विदिन (Om : The Battle Within)

ओम : द बैटल विदिन एक एक्शन फिल्म है। रोमांच से भरे इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी ने अभिनय किया है और इसके निर्देशक हैं कपिल शर्मा। ज़ी स्टूडियोज और अहमद खान ने इसका निर्माण किया है।

 

 

थैंक गॉड (Thank God)Poster of Thank God movie

प्रसिद्ध लेखक और निर्देशक इंद्र कुमार द्वारा बनाई जा रही थैंक गॉड एक हास्य फिल्म है। इसमें अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य रूप से अभिनय किया है। टी सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, दीपक मुकुट, सुनील खेतरपाल, मार्कण्ड अधिकारी और आनंद पंडित ने किया है। यह सिनेमाघरों में 29 जुलाई 2022 को रिलीज़ होने वाली है।

 

 अतिथि भूतो भवः (Atithi Bhuto Bhawah)

हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं जैकी श्रॉफ और प्रतीक गाँधी। इसका निर्माण पेन स्टूडियो और हार्दिक गज्जर ने किया है।

 

Poster of Gangubai Kathiyawadi movie गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiyawadi)

मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही यह फिल्म लेखक एस हुसैन ज़ैदी की किताब ‘ माफिया क़्वींस ऑफ़ मुंबई ‘ पर आधारित है। साठ के दशक की यह कहानी गंगूबाई के इर्द गिर्द घूमती है। कम उम्र में ही वेश्यावृत्ति शुरू करने को मजबूर हुई गंगूबाई आगे चलकर मुंबई की एक दबंग महिला बन गयी। कई कुख्यात अपराधी उसके ग्राहक हुआ करते थे।

इस फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई का किरदार निभाया है। आलिया भट्ट के अलावा सीमा पाहवा और शांतनु महेश्वरी का भी अहम् रोल है जबकि अजय देवगन और हुमा क़ुरैशी अतिथि भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं जबकि इसके निर्माता संजय लीला भंसाली और पेन स्टूडियो हैं। उम्मीद है की यह फिल्म 18 फ़रवरी 2022 को रिलीज़ होगी।

 

मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)

विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ के अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसका निर्माण माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किया है। यह फिल्म 23 दिसंबर 2022 को रिलीज़ होने वाली है।

 

झुंड (Jhund)Poster of Jhund movie

यह फिल्म खेल से जुड़ी हुई है। इसकी कहानी एनजीओ स्लम सॉकर विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। इसके मुख्य किरदार में हैं अमिताभ बच्चन, आकाश थोसर और रिंकू राजगुरु। नागराज पोपटराव मंजुले के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरेमठ, सविता राज हिरेमठ, गार्गी कुलकर्णी, संदीप सिंह, नागराज मंजुले और मीनू अरोड़ा ने किया है।

 

Poster of Daswin movieदसवीं (Daswin)

तुषार जलोटा के निर्देशन में बन रही फिल्म दसवीं की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। सामाजिक मूल्यों पर बनी यह एक हास्य फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर ने अभिनय किया है। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन, संदीप लेजेल और शोभना यादव ने किया है।

 

ग़दर 2 (Gadar 2)Poster of Gadar 2 movie

सनी देवल और अमीषा पटेल अभिनित 2001 की सुपर हिट फिल्म ग़दर का सीक्वल है ग़दर 2 . इसमें भी सनी देवल और अमीषा पटेल ही मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं और इसके निर्देशक भी पूर्व की भाँती अनिल शर्मा ही हैं। इसका निर्माण ज़ी स्टूडियोज के साथ मिलकर अनिल शर्मा कर रहे हैं।

 

Poster of Nikamma movieनिकम्मा (Nikamma)

निकम्मा एक्शन और कॉमेडी से सजी एक रोमांटिक फिल्म है जिसके मुख्य किरदार हैं शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया। शब्बीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण शब्बीर खान फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स ने किया है।

 

गुड बॉय (Good Boy)Poster of Good Boy movie

गुड बॉय विकाश बहाल के निर्देशन में बन रही है और इसमें मुख्य रूप से अभिनय किया है अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी ने। बालाजी टेलीफिल्म्स और द गुड कंपनी ने इसका निर्माण किया है।

 

Poster of Attack movieअटैक (Attack)

फिल्म अटैक का विषय आतंकवाद से सम्बंधित है। आतंवादियों ने बंधक बना लिया है और पूरा देश संकट में आ गया है। यह सत्य घटना पर आधारित है जिसमें मुख्य रूप से जॉन अब्राहम ने अभिनय किया है। वह एक रेंजर अफसर की भूमिका में नज़र आएंगे जो आतंवादियों से लड़कर देश को बचाता है। हालाँकि इस फिल्म की शुरुआत 2 साल पहले जनवरी 2020 में ही हो गयी थी लेकिन कोरोना की वजह से इसका निर्माण कार्य रूक गया था। अब यह फिल्म बन कर तैयार हो गयी है और 28 जनवरी 2022 को रिलीज़ होनेवाली है।

जॉन अब्राहम के अलावा इसमें जैकलीन फर्नांडीज़ और रकुल प्रीत सिंह भी नज़र आएंगी। लक्ष्य राज आनंद ने इसका निर्देशन किया है जबकि इसका निर्माण पेन स्टूडियोज, जे ए एंटरटेनमेंट और  कपूर प्रोडक्शंस के बैनर तले जयंतीलाल गड़ा, जॉन अब्राहम और अजय कपूर ने किया है।

 

शाबाश मिठू (Shabash Mithu)Poster of Shabash Mithu movie

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर बन रही यह फिल्म स्पोर्ट्स थीम पर आधारित है। इसके निर्देशक श्रीजीत मुख़र्जी हैं जबकि इसका निर्माण वायाकॉम 18 स्टूडियो ने किया है। इसमें मुख्य भूमिका निभाई है तापसी पन्नू और विजय राज ने। यह फिल्म 4 फ़रवरी 2022 को रिलीज़ होनेवाली है।

 

Poster of Thadam movieथडम (Thadam) का हिंदी रीमेक

थडम 2019 में आयी एक सुपरहिट तमिल फिल्म थी। इसकी कहानी काफी रोचक थी। एक व्यक्ति की ह्त्या हो जाती है। पुलिस के द्वारा मुजरिम को पकड़ भी लिया जाता है लेकिन समस्या तब हो जाती है जब पता चलता है की उस मुजरिम का हमशक्ल भी है।

इस फिल्म के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका में हैं आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर। इसका निर्देशन वर्धन केतकरी कर रहे हैं जबकि इसका निर्माण टी सीरीज और सिने 1 के बैनर तले भूषण कुमार और मुराद खेतानी कर रहे हैं।

 

 

इन्हें भी पढ़ें  –

5 thoughts on “2022 में आनेवाली हिंदी फ़िल्मे”

Leave a Comment